भोपाल। राजधानी की बागसेवनिया पुलिस ने युवती को नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख से अधिक की रकम ठगने वाले जालसाज के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला कायम किया है। काफी समय होने पर जब नौकरी नहीं लगी तब युवती ने अपनी रकम वापस मांगने का दबाव बनाया तो शातिर ने उसे फर्जी अपाइंटमेंट लेटर थमा दिया। युवती जब नियुक्ति पत्र लेकर एनएचएम पहुंची तब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार सुरेंद्र पैलेश बागसेवनिया में रहने वाली 30 वर्षीय साधना तिवारी पिता विमकरण प्रसाद तिवारी ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया की वह पीएचडी होल्डर है, और सरकारी नौकरी की तलाश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर भी कर रही है। इसी दौरान साल 2021 के अगस्त माह में उनकी मुलाकात सुनील शर्मा नामक से हुई थी। पहचान बढ़ने पर सुनील ने उससे कहा कि उसकी एनएचएम विभाग में अधिकारी से खासी जान-पहचान है, और वह उसकी नौकरी एनएचएम में लगवा सकता है, लेकिन इसमें पैसै खर्च करने होगें। आरोपी के झांसे में आकर साधना राजी हो गई। आरोपी ने उससे अलग-अलग अधिकारियों को पैसै देने का कहकर दो महीने में किश्तों में तीन लाख 33 हजार की रकम ऑनलाइन और कैश के रुप में ले ली। रकम देने के  बाद सूनील ने कुछ ही दिनो में उसकी नियुक्ति आदेश आने की बात कही। लेकिन काफी समय गुजर जाने पर भी जब न तो उसकी नौकरी लगी और न ही उसे ज्वाईनिंग लेटर मिला तब साधना ने उस पर अपरी रकम वापस देने का दबाव बनाना शुरु कर दिया। इसके बाद आरोपी ने एक फर्जी नियुक्ति पत्र साधना तिवारी को दे दिया। साधना जब यह नियुक्ति पत्र लेकर एनएचएम ऑफिस पहुंची तब उसे बताया गया है की यह नियुक्ति पत्र फर्जी है, और इस तरह का कोई अपाइंटमेंट लेटर एनएचएम द्वारा जारी नहीं किया है। इसके बाद ठगी का अहसास होने पर युवती पुलिस के पास पहुंची। शिकायती आवेदन की जॉच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसकी धरकपड़ के प्रयास शुरू कर दिये है।