बीमा कराने का झांसा देकर की ठगी
बीमा कराने व उसका नवीनीकरण करने के नाम पर 150 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपी ज्यादातर बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाते हैं। ये प्राइवेट कंपनियों का बीमा कराने का झांसा देकर पीड़ित को फर्जी बीमा कागजात भेजते थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन वर्ष से ठगी कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड व 1.80 लाख रुपये बरामद किए हैं।