पंजाब के लहरा माेहब्बत थर्मल प्लांट में हुआ धमाका
पंजाब | गर्मी के चलते जहां बिजली की मांग बढ़ रही है। वहीं अब संकट ओर गहरा सकता है। बठिंडा के गांव लहरा मोहब्बत में स्थित गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट की यूनिट नंबर 2 के ईएसपी गिर गई। इसके चलते 420 मेगावाट बिजली का उत्पादन ठप हो गया है। वहीं करोड़ों रुपये के नुकसान का खतरा है। शुक्रवार देर रात थर्मल प्लांट में जोरदार धमाका हुआ और राख से भरे ईएसपी के खंभे नीचे गिर गए। जबकि राख की गर्मी के कारण से 2 कर्मचारियों के पैर भी जल गए हैं।बताया जा रहा है कि ईएसपी पूरी तरह से भरी हुई थी, जिसकी निकासी भी बंद हो गई थी। थर्मल प्लांट के सूत्रों के मुताबिक यूनिट नंबर 2 का ईएसपी गिर गया, जिससे बड़ा धमाका हुआ। इसके बाद थर्मल प्लांट के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे व घटना का जायजा लिया। ईएसपी के गिरने को लेकर कहा जा रहा है कि यूनिट नंबर एक दो महीने तक दोबारा काम शुरू नहीं कर पाएगा। जबकि यूनिट नंबर दो एक साल के लिए ठप हो जाएगा, जिससे बिजली उत्पादन नहीं हो पाएगा। गौरतलब है कि राज्य पहले से ही बिजली संकट से जूझ रहा था। जून में धान की बुआई के दौरान बिजली की मांग ओर बढ़ेगी। वहीं लहरा मोहब्बत थर्मल प्लांट के दो यूनिट बंद होने से बिजली को पूरा करना मुश्किल हो जाएगा।