जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने दौसा जिले के लालसोट में नए बस स्टैंड का लोकार्पण कर शुभारंभ करते हुए कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र के सर्वागींण विकास के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। लालसोट के विकास के लिये आज तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जो भी मांगा है वह लालसोट के विकास के लिए दिया है।
 लालसोट मुख्यालय को जिला मुख्यालय पर मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय में एमसीडब्ल्यू, विधान सभा क्षेत्र में चार कॉलेज, पंचायत समिति, तहसील, पीएचसी, सीएचसी, स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस वर्ष के बजट में जो घोषणाएं हुई है उनका कार्य शीघ्र ही चालू करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र में आमजन को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डेढ़ सौ करोड़ की पेयजल योजनाओं के कार्य प्रगति पर है, वही ईसरदा बांध परियोजना का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी गैर सरकारी चिकित्सालय पर पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाएगी। कोई भी व्यक्ति डॉक्टरों की तरफ अंगुली उठाएगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति लोगों की जान बचाता है, लोग उसे भगवान मानते हैं।  परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए लालसोट में उप परिवहन कार्यालय खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए नए बस स्टैंड से आज से ही रोडवेज की सेवाएं नियमित रूप से संचालित होगी।