एलन मस्क के नुकसान की हुई भरपाई
अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को आए बिकवाली के तूफान के बाद बुधवार राहत भरा रहा। खासकर दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों के लिए बुधवार एक दिन पहले हुए नुकसान की भरपाई करने वाला दिन साबित हुआ। दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की संपत्ति में जहां मंगलवार को 8 अरब डॉलर से अधिक की सेंध लगी थी, वहीं बुधवार को मार्केट में तेजी के कारण उनकी संपत्ति 7.15 अरब डॉलर इजाफा हुआ।हालांकि अमेजन के सीईओ रह चुके जेफ बेजोस उतने लकी नहीं रहे, जितने कि एलन मस्क। मंगलावार को 9.84 अरब डॉलर गंवाने वाले बेजोस की संपत्ति में बुधवार को केवल 1.78 अरब डॉलर का ही इजाफा हो पाया। जेफ बेजोस दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन रिटेलर अमेजन के संस्थापक हैं। यह कंपनी अपनी प्रमुख वेबसाइट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान और अन्य उत्पाद बेचती है। इसके अलावा बेजोस, स्पेस से जुड़ी कंपनी ब्लू ओरिजिन के भी मालिक हैं।