जयपुर । जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के तीन विद्यालयों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुराखोर, किल्लन गढ़  और मानपुर सड़वा में बालिकाओं को साईकिल वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि शिक्षा से व्यक्ति का जीवन सहज और सुगम होता है, ऐसे में सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का संकल्प लें। 
उन्होंने कहा कि समाज और अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दें, उनको पढ़ाना और आगे बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी है, अच्छी शिक्षा से ही जीवन में प्रगति की राह प्रशस्त होती है। उन्होंने क्षेत्र की बालिकाओं को साईकिल वितरण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर निरंतर फोकस कर रही है।जलदाय मंत्री ने कहा कि जब बालिकाएं आगे बढ़ती है तो हमारी आधी आबादी आगे बढ़ती है। बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिलती है तो वे बढ़-चढ़कर परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सबका नाम रोशन करती है।