राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। शुक्रवार रात 11 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके लगने पर लोग घरों से बाहर निकल गए। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। 

सिरोही भूकंप के हिसाब से काफी संवेदनशील जिला माना जाता है। यहां पहले भी कई बार भूकंप आ चुका है। 2021 में ही पिंडवाड़ा में तेज भू कंपन महसूस किया गया था।  इस दौरान पिंडवाड़ा के सदर बाजार, भूत बंगला, राजपूतवास, रेबारी वास सहित अन्य क्षेत्र के मकानों में भूकंप दरारें आई थीं।