कई साल से बंद कम्युनिटी रेडियो शुरू करने की तैयारी में डीयू
नमस्कार...आप सुन रहे हैं 90.4 मेगाहट्रज डीयू कम्युनिटी रेडियो....। पांच साल पहले सुनाई देने वाली यह आवाज एक बार फिर गूंजेगी। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने बंद कम्युनिटी रेडियो चैनल को दोबारा शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। पहले के मुकाबले यह ज्यादा विद्यार्थी हितैषी होगा। इसमें ज्यादा से ज्यादा छात्रों की सहभागिता और उनकी लर्निंग पर ध्यान दिया जाएगा। प्रशासन इसे जल्द से जल्द शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए बनाए गए वर्किंग ग्रुप की ओर से बैठकें शुरू हो चुकी हैं।डीयू ने वर्ष 2007 में अपना कम्युनिटी रेडियो शुरू किया था। इस पर छात्रों के लिए कॅरिअर गाइडेंस, सांस्कृतिक और दाखिले से जुड़ेे कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे। इस पर दाखिले के दौरान छात्रों को विशेषज्ञों से अपने सवालों के जवाब भी मिलते थे। वर्ष 2016 में डीयू कम्युनिटी रेडियो के तत्वाधान में डीयू प्रौढ़ शिक्षा विभाग ने रेडियो ब्रॉडकॉस्टिंग कोर्स भी शुरू किया था। कुछ कॉलेज भी इस रेडियो से जुड़े थे, लेकिन मशीनें खराब होने के कारण और स्टाफ की कमी के चलते यह पांच साल पहले बंद हो गया था।