फतेहाबाद में गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह स्थानीय पुलिस लाइन में मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज पुलिस लाइन में फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया जाना है, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। आज फाइनल रिहर्सल में अच्छा कार्य करने वाली टीमों को सम्मानित भी किया जाएगा।

समारोह में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और झंडा फहराएंगे। वे 9 बजकर 58 बजे समारोह स्थल पर पहुंचेंगे और दस बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत जिला वासियों को शुभ संदेश देंगे। जिसके बाद विभिन्न विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रखते हुए पुलिस सुरक्षा भी कड़ी की गई है। पिछले तीन दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है। होटलों व धर्मशालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाधीश अजय सिंह तोमर ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथियों की सुरक्षा के मद्देनजर समारोह स्थल की 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगाते हुए किसी भी प्रकार के मानव रहित हवाई उड़ान जैसे ड्रोन आदि का उपयोग व उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया है।