डिप्टी सीएम सिसोदिया बेनितो जुआरेज अंडरपास का करेंगे उद्घाटन
दक्षिणी दिल्ली और नोएडा से एयरपोर्ट जाने वालों लोगों की राह आज से आसान हो जाएगी। लंबे समय से निर्माणाधीन बेनितो जुआरेज अंडरपास आज से खुल जाएगा। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया इसका उद्घाटन करेंगे। इससे आरटीआर पर जाम कम हो जाएगा। बेनितो जुआरेज अंडरपास को वाई शेप में बनाया गया है। अंडरपास करीब 1.8 किमी. लंबा है। अंडरपास बेनितो हुआरेज मार्ग पर स्प्रिंगडेल्स स्कूल के पास से शुरू होकर दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के नीचे से निकलते हुए एक हिस्सा सेन मार्टिन रोड पर और दूसरा हिस्सा रिंग रोड की ओर निकलेगा। सेन मार्टिन रोड पर जीसस एंड मैरी कॉलेज से पहले लोग अंडरपास से निकल सकेंगे। वहीं, रिंग रोड पर अंडरपास के दूसरे हिस्से से गुरुद्वारा मोती बाग के पास निकलने का विकल्प होगा।