अस्पतालों में डेंगू, मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी
मानसून की बारिश के साथ ही दिल्ली के अस्पतालों में औसतन रोज दो-तीन मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में उल्टी, दस्त व बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। मौसम में बदलाव का असर सेहत पर पड़ा है। प्रतिदिन अस्पताल आने वाले ऐसे मरीजों की संख्या दो से तीन है। मौसम के हिसाब से लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। क्योंकि, आने वाले दिनों में बरसात होगी, जिसके बाद वातावरण में नमी होगी। इससे मच्छरों को पनपने का मौका मिलेगा। इस मौसम में लोग पूरी बाजू वाले कपड़े पहनने के साथ अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें, तभी डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का प्रकोप रोका जा सकता है।