धनिया पत्ती लगभग हर घर के किचन में मिल ही जाती है और सबसे अच्छी बात कि ये हर सीज़न में अवेलेबल होती है। खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ ही धनिया पत्ती स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। धनिया में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, बीटा कैरोटीन, विटमिन सी और फोलेट पाया जाता है, जो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का कारगर इलाज है। 

इसके अलावा धनिया में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो कई तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाते हैं। हां अगर चेहरे पर समय से पहले बुढ़ापा नजर आने लगा है, तो धनिया पत्ती इसका भी असरदार उपाय है। ऑयली स्किन से परेशान लोगों को तो खासतौर से अपने ब्यूटी रूटीन में इसे शामिल करना चाहिए, क्योंकि यह एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है। जिससे कील मुंहासे की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है।

धनिया पत्ती- एलोवेरा जेल फेस मास्क

- चेहरे का ग्लो बढ़ाने और उसे ऑइल फ्री रखने के धनिए की पत्तियों को पीस लें।

- उसमें एलोवेरा और एक नींबू मिलाएं।

- अब इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर नॉर्मल पानी से चेहरा धो ले।

- झुर्रियां धीरे-धीरे गायब होने लगेंगी।

धनिया पत्ती- नींबू रस

- धनिया की पत्तियों को अच्छे से साफ करके पीसकर पेस्ट बना लें।

- इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं।

- अब इस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। 

- आधा घंटा लगाकर रखें फिर ठंडे पानी से धो लें।

- ये पैक डेड स्किन रिमूव करता है साफ ही स्किन कोमल व चमकदार नजर आती है। 

धनिया पत्ती, शहद, दूध और नींबू

- इस पैक को बनाने के लिए भी पहले धनिया पत्ती को धोकर पीस लेना है।

- अब इस पेस्ट में एक चम्मच शहद, एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। 

- सारी चीज़ों को अच्छी तरह अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगा लें। 

- 20-25 मिनट बाद पानी से धो लें। त्वचा खिल उठेगी।