जयपुर । राजस्थान में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा और कांग्रेस में सियासी घमासान भी जारी है केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि अशोक गहलोत को हमेशा डर लगा रहता कि मैं रहूंगा की नहीं रहूंगा, ये सुबह उठते ही केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हैं, इनके अंदर कुशासन है, सरकार दो खेमों में बंटी हुई है. इसीलिए बिजली-कोयले की समस्या प्रदेश में आ गयी है। नहरबंदी का इनको पता था. कोई प्लान किया नहीं. जनता परेशान है. ये राजस्थान की जनता का अपमान है कोई आदमी चुनाव के बाद संविधान की शपथ लेता है, ऐसे में संविधानिक प्रक्रिया दी गयी है इस्तीफा सोनिया गांधी के पास है ये कहना जनता का अपमान है। कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति पर उतारू है करौली में दोषियों पर कार्यवाई नहीं हो रही, भाजपा के कहने के बाद बैकफ़ुट पर गहलोत सरकार आ गयी.  सरकार की गलती, अगर सही है तो तीन अधिकारियों को सस्पेंड क्यों किया गया।