कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू चंडीगढ़ PGI में भर्ती
रोडरेज मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सोमवार को तबीयत बिगड़ने के बाद चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है। लीवर की समस्या के बाद सिद्धू को चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर में जांच के लिए ले जाया गया। डॉक्टरों ने सिद्धू को जांच के लिए भर्ती कर लिया है। सिद्धू को 1988 के रोड रेज मामले में कोर्ट ने एक साल सश्रम की सजा सुनाई थी। सिद्धू ने 20 मई को कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था जिसके बाद उन्हें सेंट्रल जेल पटियाला भेज दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक सिद्धू एम्बोलिज्म नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं और उन्हें लीवर की भी बीमारी है। सिद्धू ने साल 2015 में दिल्ली के एक अस्पताल में एक्यूट डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) का भी इलाज कराया था। डीवीटी दरअसल ऐसी बीमारी है जिसमें नस में खून का थक्का जमने लगता है जिससे शरीर में खून का प्रवाह बाधित होता है।