थर्मल प्रोजेक्ट पर कोयला स्टाक का संकट अभी भी जारी
पंजाब : निजी सेक्टर के थर्मल प्रोजेक्ट गोइंदवाल साहिब का एक यूनिट गुरुवार को चालू हो गया। कुल 540 मेगावाट क्षमता वाले इस प्लांट के 270-270 मेगावाट क्षमता वाले दोनों यूनिट पिछले एक सप्ताह से बंद पड़े थे। प्लांट में कोयला स्टाक की कमी जहां इसका कारण रही, वहीं एक यूनिट की ब्वायलर ट्यूब लीकेज के कारण यह यूनिट बंद रहा। इस प्लांट का दो नंबर यूनिट गुरुवार को चालू किया गया और इससे 155 मेगावाट बिजली पैदा हुई।