उज्जैन ।    भारतीय जनता पार्टी द्वारा वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर बाल योगी उमेश नाथ महाराज को राज्यसभा में उम्मीदवार बनाया गया है। इसके बाद संत श्री विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे। जहां पर वे ओम नमः शिवाय का जाप करता नजर आए।  श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि राष्ट्रीय संत बालयोगी श्री उमेशनाथ महाराज आज श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान का दर्शन-पूजन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने गर्भगृह से बाबा महाकाल के दर्शन किए और पीतांबर का वस्त्र और पुष्प अर्पित कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, अनुराग चौबे द्वारा संतश्री का स्वागत सम्मान किया गया।

जानिए कौन हैं उमेशनाथ जी महाराज

पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम आश्रम उज्जैन के पीठाधीश्वर हैं।  वे सन 1964 में बाल्यावस्था से साधु हैं। उनके पूज्य माता-पिता ने महायोगी श्री गोरक्षनाथ जी के धुने पर जन्म लेने के बाद उन्हें चढ़ा दिया था। तब से आज तक उनका संन्यासी जीवन चल रहा है। महाराज का लक्ष्य है कि मानव समाज में आध्यात्मिकता, संस्कारिकता, मर्यादिता एवं सभ्यता बनी रहे। समाज में एकात्मता, भाईचारा, समरसता, सद्भाव बना रहे और मानवीय जीवन को सार्थकता मिले। 

आठ प्रांतों के राजकीय अतिथि रह चुके हैं

उमेशनाथ 1992 में 8 प्रांतों के राजकीय अतिथि रह चुके हैं। आपका शिक्षण दर्शन शास्त्र में एमए तक हुआ है। मध्य प्रदेश, राजस्थान में सबसे पहले राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त हुआ है। आपको गौरव इंडिया अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। साथ ही विभिन्न अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं। कर्मवीर अवॉर्ड, छत्तीसगढ़ अवॉर्ड, हरियाणा अवॉर्ड, समाज गौरव अवॉर्ड, राजस्थान अवॉर्ड उसी के साथ अवध यूनिवर्सिटी द्वारा समरसता अवॉर्ड से भी आपको सम्मानित किया गया है।