जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवनिर्मित 8 एकलव्य मॉडल रेजीडेन्शियल स्कूल्स (ईएमआरएस) के लिए 88 (प्रत्येक के लिए 11) नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। गहलोत की इस मंजूरी से इन विद्यालयों का सुचारू संचालन होने के साथ ही छात्रों को बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
प्रस्ताव के अनुसार, नए निर्मित 8 विद्यालयों में ईएमआरएस सराड़ा (उदयपुर), ईएमआरएस कूण (उदयपुर), ईएमआरएस जौटाना (उदयपुर), ईएमआरएस डूंगरपुर (डूंगरपुर), ईएमआरएस पीपलखूंट (प्रतापगढ़), ईएमआरएस परखेला (बांसवाड़ा), ईएमआरएस बांसला (बांसवाड़ा) एवं ईएमआरएस आंबापुरा (बांसवाड़ा) में पद सृजित किए जाएंगे। नवसृजित पदों में प्रधानाचार्य के 8, हिन्दी व्याख्याता, अंग्रेजी व्याख्याता, भौतिक विज्ञान व्याख्याता, रसायन विज्ञान व्याख्याता, जीव विज्ञान व्याख्याता एवं गणित व्याख्याता के 8-8 पद, लैब असिस्टेंट के 16 तथा लैब बॉय के 16 पद शामिल हैं।  उल्लेखनीय है कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने नवनिर्मित 8 विद्यालयों के लिए नवीन 88 पदों के सृजन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था।