मध्य प्रदेश के बालघाट में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। बारघाट जिले के नेवरगांव कला घिसर्री पुल के पास पेड़ से कार की भीषण टक्कर हो गई। दरअसल, महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी में रहने वाले लोगर बैहर के कुमादेही आयुर्वेदिक औषधि लेने के लिए गए थे।हादसे में घायल परिवार के लोग सुबह रजेगांव से बैहर जाने के लिए निकले थे। लेकिन उसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। मंगोली गांव और नेवरगांव कला के पास उनकी कार पेड़ से टकरा गई।

जानकारी के मुताबिक, कार का ड्राइवर सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था। तब ही चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे कार पेड़ से टकरा गई।हादसा इतना भयंकर था कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए।कार में एक ही परिवार के 6 लोग मौजूद थे।दर्दनाक हादसे में भाई-बहन के साथ उनकी मां की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तुंरत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी। अभी पुलिस को ऐसा चश्मदीद नहीं मिला है, जिसने घटना को होते हुए देखा हो। पुलिस ने घायलों के रिश्तेदारों को सूचना दे दी है। वह सभी बालाघाट आने के लिए चंद्रपुर से निकल चुके हैं।