कश्मीरी गेट इलाके में जल्दबाजी में किए गए निर्माण की वजह से गिरी इमारत
कश्मीरी गेट इलाके में सोमवार शाम जमींदोज हुई बिल्डिंग हादसे की जांच के बाद ही साफ होगा कि आखिर उसके गिरने की असली वजह क्या थी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग दावा कर रहे थे कि जल्दबाजी में किए गए निर्माण की वजह से इमारत गिर गई है। लोगों का कहना था कि महज डेढ़ माह में आरोपियों ने बिल्डिंग को तीन मंजिल तक पहुंचा दिया था। आखिर जल्दबाजी करने की क्या वजह थी। स्थानीय लोगों ने यहां तक दावा किया कि कुछ लोगों ने बेनामी जमीन पर प्रशासन की मिलीभगत से जबरन निर्माण करवाया था। वहीं स्थानीय प्रशासन मामले की जांच करवाने की बात कर रहा था। अधिकारियों का कहना था कि जांच में यदि कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जहां निर्माण कार्य चल रहा था, वहां पर कुछ समय पूर्व तक कुछ लोग छप्पर डालकर रह रहे थे। बिल्डरों ने इनको जबरन हटाकर वहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जहां इमारत गिरी है, उसके ठीक बराबर वाली इमारत को भी अवैध रूप से छह मंजिल बना दिया गया है। ऐसे में यहां हादसे की संभावना बनी हुई है। मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना था कि बिल्डिंग गिरने की असली वजहों का पता करने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल यह पता किया जा रहा है कि बिल्डिंग का निर्माण कौन करवा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना था कि गुर चरण नामक कोई बिल्डर इसको बनवा रहा था। पुलिस और जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की थी।