पंजाब में बड़ा गैंगवार का खतरा
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब बड़े गैंगवार का खतरा बढ़ गया है। जेलों में भी खून-खराबा पैदा हो गया है। इंटरनेट मीडिया पर गैंगस्टर एक-दूसरे को धमकियां दे रहे हैं। गैंगस्टर गैंग पंजाब में किसी भी समय कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं। इन आशंकाओं के मद्देनजर पंजाब सरकार ने आज बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत ईश्वर सिंह सिद्धू को एडीजीपी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।दूसरी ओर, यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली मेंं गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाल की हत्या करने वाले शूटर नेपाल भाग गए हैं। दिल्ली पुलिस की टीम भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच लारेंस बिश्नोई से पूछताछ के आधार पर कर रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस में सरकार बदलाव करने लगी है। एडीजीपी ( ला एंड आर्डर) की कमान ईश्वर सिंह को सौंपने के बाद सरकार ने हरप्रीत सिंह सिद्धू को एडीजीपी जेल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। यह फैसला जेलों में हो रही गैंगवार व मोबाइल मिलने की घटनाओं के बाद किया गया है। एडीजीपी ईश्वर सिंह अकाली भाजपा व कांग्रेस सरकार के दौरान भी एडीजीपी ला एंड आर्डर की कमान संभाल चुके हैं।