चंडीगढ़ में बचे हुए शराब ठेकों की नीलामी हुई शुरू
चंडीगढ़। एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की ओर से बचे हुए शराब ठेकों के लिए सोमवार सुबह 11 बजे से 13 अप्रैल दोपहर तीन बजे तक बिड डाल सकेंगे। 13 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे टेक्निकल बिड खोली जाएगी। 13 अप्रैल शाम चार बजे के बाद सेक्टर-17 एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के कांफ्रेंस हॉल फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी।
एक्साइज पॉलिसी के तहत अब देर रात तीन बजे तक नाइट क्लब और डिस्कोथेक में बार खुले रहेंगे। रात तीन बजे तक लिकर सर्व करने के लिए एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग की ओर से चार लाख रुपये सालाना फीसद तय की गई है। पंचकूला के तर्ज पर अब चंडीगढ़ में भी वीकेंड व सामान्य दिनों में लोग देर रात तीन बजे तक पार्टी कर सकेंगे। एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के पास अब तक 32 क्लब, डिस्कोथेक, होटल और बार मालिकों ने रात तीन बजे तक के लिकर लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इन सभी 32 लिकर प्वाइंट्स को देर रात तीन बजे तक क्लब खोलकर लिकर सर्व करने की अनुमति दे दी गई है।