अमित शाह ने गुजरात के पहले ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी कॉलेज का किया लोकार्पण
अहमदाबाद | केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री तथा गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अमित शाह ने शनिवार को अहमदाबाद स्थित सोला सिविल हॉस्पिटल में गुजरात के पहले ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी कॉलेज तथा आहार केंद्र का लोकार्पण किया। गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेशभाई पटेल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती निमिषाबेन सुथार की प्रेरक उपस्थिति में ये नवीनतम स्वास्थ्य सुविधाएं-प्रकल्प जनता की सेवा में समर्पित किए। गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसायटी (जीएमईआरएस) कॉलेज में ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी कॉलेज शुरू करने वाला गुजरात देश का पांचवा राज्य है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने नवनिर्मित ऑडियोलॉजी स्पीच लैंग्वेज कॉलेज का दौरा कर उस विषय में विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने हॉस्पिटल परिसर में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों और लोगों के बीच जाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। उल्लेखनीय है कि ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी के कार्यरत होने से बच्चों में जन्मजात बहरापन, सुनने से संबंधित कोई भी समस्या, तंत्रिका तंत्र के रोग के कारण होने वाली बोलने, समझने और भुलने की दिक्कत, पक्षाघात या लकवा और सेरेब्रल स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के पुनर्वास तथा कंप्यूटराइज्ड सॉफ्टवेयर के जरिए निदान सरल एवं सटीक बनेगा। सोला सिविल हॉस्पिटल के ईएनटी (कान, नाक और गला) विभाग के अंतर्गत शुरू किया गया स्नातक स्तर का नया स्वास्थ्य उन्मुख पाठ्यक्रम- बैचलर इन ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी-बीएएसएलपी (बैचलर ऑफ ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी) करने के लिए बायोलॉजी विषय के साथ कक्षा 12वीं पास करना जरूरी है। यह एक पैरामेडिकल कोर्स है। इसमें तीन वर्ष के पाठ्यक्रम के साथ 1 वर्ष की इंटर्नशिप करनी होती है। यहां प्रतिवर्ष 20 विद्यार्थी अध्ययन करेंगे। उधर, सोला सिविल हॉस्पिटल में ब्लॉक-सी के सामने आज से शुरू किए गए ‘आहार केंद्र’ में हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के रिश्तेदारों को सुबह 9.00 बजे से लेकर दोपहर 1.00 बजे तक निःशुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।