डीयू में बजेगा अलार्म
दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज में अब पुस्तकें लेने व वापस करने के लिए लंबी लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी।बिना पंजीकरण कराए पुस्तक लाइब्रेरी से बाहर ले जाने की कोशिश की तो अलार्म बज उठेगा।कॉलेज ने अपने पुस्तकालय में रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन सिस्टम सिस्टम लागू किया है। इस सिस्टम से लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबों को बार कोड से टैग किया है। इस सिस्टम को लगाने के लिए कॉलेज ने दिल्ली लोक निर्माण विभाग का सहयोग लिया है। इसके अलावा पुस्तकालय के मुख्य दरवाजे को भी शॉपिंग मॉल की तरह आरएफआईडी से टैग किया गया है।