लुधियाना में कई दिनाें बाद छाई धुंध
लुधियाना। जिले में वीरवार की सुबह कई दिनों बाद धुंध देखने को मिली। सुबह सात बजे तक धुंध होने से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि सात बजे के बाद से हल्की धूप खिल उठी। जिससे लोगों ने राहत महसूस की। इस दौरान सुबह आठ बजे तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 129 रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी पूरा दिन धूप निकलेगी। लेकिन कल से शहर में बादल छाए रह सकते हैं।
दाे दिन बाद बूंदाबांदी की संभावना
शनिवार को बूंदाबांदी की संभावना है। विभाग के अनुसार तेज हवाएं भी चल सकती है। जिससे ठंड काफी बढ़ जाएगी। बता दें कि फरवरी से मौसम लगातार साफ है, जिससे दिन में ठंड एक तरह से गायब हो गई है। लोगों को जैकेट और गर्म कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ रही। हालांकि सुबह व रात को ठंड महसूस हो रही है।