मौत के बाद रिटायर्ड फौजी ने 4 लोगों को दी नई जिंदगी
सीकर जिले में रहने वाले सेवानिवृत्ति फौजी रिछपाल (57) 29 अगस्त को बाजार से घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में रिछपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पातल में भर्ती कराया। कल मंगलवार देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सोटो (स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन ) के सदस्यों और अस्पताल के डॉक्टरों ने मृतक फौजी के परिजनों को अंगदान करने की सलाह दी। उनकी समझाइश के बाद रिछपाल के परिजन अंगदान करने के लिए तैयार हो गए।
रिछपाल का हार्ट, लीवर और दोनों किडनी 4 अलग-अलग मरीजों को डोनेट की गईं है। उनका हार्ट जयपुर के जवाहर सर्किल के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को लगाया गया। एक किडनी एसएमएस अस्पातल और दूसरी उसी अस्पातल में भर्ती एक मरीज के लगाई गई जिसमें रिछपाल भर्ती थें। इसके अलावा उनका लीवर सीतापुरा के एक निजी अस्पातल में भर्ती मरीजों को ट्रांसप्लांट किया गया है। रिछपाल का हार्ट ट्रांसप्लांट इंटरनल अस्पताल में डॉ. अजीत बाना और उनकी टीम ने किया। यह हार्ट राजस्थान पुलिस के कर्मचारी दिनेश कौर मीणा (34) को लगाया गया है।