जयपुर | राजस्थान की भूमि पर 82 साल बाद चीते दिखाई देंगे लेकिन महज कुछ देर के लिए। क्योंकि चीता प्रोजेक्ट राजस्थान के हाथ से निकलकर मध्यप्रदेश के पास चला गया है। नामीबिया से चीतों को लाने के लिए भारत का विशेष विमान पहुंच गया है। विमान को चीते की तस्वीर संग पेंट किया गया है। इसे स्पेशल फ्लैग नंबर 118 दिया गया है। चीतों के नामीबिया से कार्गों विमान से 17 सितंबर को पहले जयपुर लाया जाएगा। इन्हें दो हेलीकाॅप्टरों से उसी दिन मध्यप्रदेश के कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान भेजा जाएगा। पीएम मोदी 17 नवंबर को अपने जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्र को भेंट कर चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। चीतों को नेशनल पार्क के क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा जाएगा। जयपुर एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर में शिफ्ट करके चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो पालपुर ले जाया जाएगा। अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीते 16 सितंबर को जयपुर के लिए रवाना किए जाएंगे।17 सितंबर को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद इन्‍हें मध्‍य प्रदेश के कुनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान ले जाया जाएगा।