छिंदवाड़ा । कल रात जेल बगीचे में लगी प्रदर्शनी के झूले से गिरकर एक युवक की मौत हो गई, जिससे मेले में हड़कंप मच गया। कोतवाली टीआई उमेश गोहलानी से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित पिता फूलभानशा कुमरे अपने कुछ दोस्तों के साथ जेल बगीचे में लगी सद्भावना फेयर प्रदर्शनी में गया था। इस दौरान वह ड्रैगन झूले में बैठ गया। झूला झूलते समय रोहित अचानक ऊपर से नीचे जा गिरा, जिससे उसके दोस्त उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन यहां पर उसकी हालत बिगड़ने पर उसे नागपुर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामले को जांच में लिया है।जिस तरह से प्रदर्शनी में युवक की मौत हुई उसने प्रदर्शनी में ही लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रदर्शनी प्रबंधन का कहना है कि युवक शराब के नशे में था। प्रबंधन के इस बयान के बाद बड़ा सवाल यह है कि जब वह शराब के नशे में था, तो उसे प्रदर्शनी में प्रवेश कैसे दे दिया गया। फिलहाल प्रदर्शनी में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, जिस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।