पटना बिहार में होली के एक दिन पहले से एक दिन बात तक करीब डेढ़ दर्जन लोगों की संदिग्‍ध मौतें हुईं हैं। बांका, भागलपुर एवं मधेपुरा में हुईं इन घटनाओं को जहरीली शराब से जोड़ा जा रहा है। कई मृतकों के स्‍वजनों ने भी मौत का कारण जहरीली शराब पीना बताया है। हालांकि, पुलिस व प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार से अभी तक नौ लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। एक साथ इतनी मौतों को जहरीली शराब से जोड़ा जा रहा है। मृतकों में अमरपुर निवासी रघुनंदन पोद्दार, कामदेवपुर निवासी राजा तिवारी, ओडैय निवासी  संजय मांझी, डुमरामा के सुमित कुमार, डुमरिया के आशीष कुमार सिंह, गोड़ा के विजय साह, बल्लीकिता के डब्लू साह, गुरुदेव साह एवं अमरपुर की बिंदु कुमार देवी शामिल हैं। दो लोगों को इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक संजय मांझी के स्वजनों ने बताया कि बाहर से खाना खाकर लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। मृतक रघुनंदन के स्वजनों के अनुसार पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया।