पंजाब में अब तक करीब 18 फीसदी हुई वोटिंग
चंडीगढ़ । : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है और लोगोंं में काफी उत्साह है। 11 बजे तक 17.77 फीसद वाेटिंग हुई थी और अब तक करीब 18 फीसद से अधिक मतदान होने का अनुमान है। मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें दिख रही हैं। कुछ जगहों से ईवीएम में गड़बड़ी से देर से मतदान शुरू होने की खबरें भी मिली हैं। राज्य में मतदान सुबह ठीक आठ बजे शुरू हुआ। राज्य की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए आज को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। राज्य के 2.14 करोड़ मतदाता कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए कर्मियाें का दल बूथों पर सुबह ही पहुंच गए और पूरे राज्य में मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बूथों और इसके आसपास के क्षेत्राें में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है।