डेंगू के 5 मामले आए सामने
राजधानी में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों को अब मच्छरों से और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। सोमवार को जारी दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अगस्त के महीने में डेंगू के 5 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 174 हो गई है। दिल्ली में मच्छरों का खतरा बढ़ गया है, दूसरी तरफ लोग लापरवाही करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने बड़े पैमाने पर बेखर व असहाय लोगों के लिए रैन बसेरे बनवा रखे हैं, लेकिन आज भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जानबूझकर सो रहे हैं। सड़कों पर लापरवाही से सो रहे ये लोग मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में बड़ी आसानी से आ सकते हैं।