विभिन्न स्टेडियम निर्माण के लिए 30 करोड़ रूपए स्वीकृत
जयपुर । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेल सुविधाओं का अभूतपूर्व विकास कर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न स्टेडियम निर्माण कार्यों के लिए 30 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।
गहलोत ने उमैरण (अलवर), कुचामन (नागौर), बायतु (बाड़मेर), गुढ़ा (उदयपुरवाटी), मांडवा (झुंझुनू), किशनगढ़ (अलवर), तिजारा (अलवर), रतनगढ़ (चूरू) सहित विभिन्न स्थानों पर स्टेडियम निर्माण के लिए 30 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। इस निर्णय के बाद विभिन्न स्थानों पर स्टेडियम निर्माण हो सकेगा तथा खिलाडिय़ों को अभ्यास में सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में विभिन्न स्टेडियमों के निर्माण की घोषणा की थी। इस घोषणा के क्रम में गहलोत द्वारा यह स्वीकृति दी गई है।