चार और शवों के साथ अब तक 26 की हुई पहचान
नई दिल्ली | मुंडका स्थित एक इमारत में लगी आग के एक महीना दस दिन बाद चार और शव की पहचान हो गई है। मौके से मिले शरीर के अवशेष के परिवार वालों से डीएनए प्रोफाइल का मिलान होने के बाद अब तक कुल 26 शव पहचान लिए गए हैं। अब एक शव का मिलान होना बाकी है।बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि बुधवार को फोरेंसिक लैब से चार लोगों की डीएनए प्रोफाइल की रिपोर्ट मिली थी। इसके आधार पर सोनी कुमारी, मोनिका, रंजू देवी और प्रवीण का डीएनए प्रोफाइल का मिलान उसके परिवार वालों के डीएनए प्रोफाइल से हो गया। इस बात की जानकारी चारों के परिवार वालों को दे दी गई है और बृहस्पतिवार को उनके शव को परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद परिवार की पहचान करने के बाद रंजू देवी का शव उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया था। बाद में रंजू देवी का डीएनए प्रोफाइल उनके परिवार वालों के डीएनए प्रोफाइल से मिलान नहीं हो पाया था। पुलिस ने दोबारा से परिवार वालों का खून का सैंपल लेकर फोरेंसिक लैब को सौंपा था। बुधवार को रंजू देवी का डीएनए प्रोफाइल उसके परिवार वालों के डीएनए प्रोफाइल से मिल गया।