क्रेडिट कार्ड के नाम पर 200 लोगों से की ठगी
रोहिणी जिले की साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह को पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या फिर क्रेडिट कार्ड के बोनस पाइंट को कैश कराने के नाम पर ठगी करते थे। ये एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के धारकों के साथ ही ठगी करते थे। ऐसे में किसी एसआईबी बैंक के कर्मचारी की मिलीभगत सामने आ सकती है। आरोपी करीब दो से ढ़ाई वर्ष से ठगी कर रहे हैं और अभी तक 200 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके हैं। आरोपी के पास से ठगी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वाले तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। रोहिणी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सेक्टर-9, रोहिणी निवासी शिखर गुप्ता अपने साथ हुई 81552 रुपये की शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज कराई थी। शिखर गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि 14 जून को उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई बैंक कस्टूमर केयर एजेंट बताया और क्रेडिट कार्ड के बोनस पाइंट कैश कराने के नाम पर उसके क्रेडिट कार्ड से 81552 रुपये निकाल लिए।