उदयपुर । यहां से 45 किमी दूर गोगुंदा ग्राम पंचायत में 2 लेपर्ड पकड़े गये हैं। गोगुंदा की छाली ग्राम पंचायत के 3 गांवों में लेपर्ड ने 2 दिन में 5 किलोमीटर के दायरे में 3 लोगों को मार डाला था। इससे  इलाके में दहशत थी। वन विभाग और आर्मी की टीम लेपर्ड की तलाश में जुटी थी। गोगुंदा एसडीएम ने कहा कि पंचायत के उमरिया गांव में देर रात वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में 2 लेपर्ड कैद हो गये हैं। पिंजरे में मांस और मछली की गंध वाला पानी रखा था। इसे खाने के लिए लेपर्ड पिंजरे में घुसे और कैद हो गए। यह सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।