रायपुर जिले में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब तक सातों विधानसभा सीटों के लिए 156 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा है। इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या सिर्फ 28 है।

सातों विधानसभा सीटों में सर्वाधिक 36 प्रत्याशी दक्षिण से चुनाव लड़ने को तैयार हैं, इसी विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक महिला प्रत्याशी हैं। सबसे कम महिला प्रत्याशी धरसींवा, आरंग और अभनपुर में दो-दो हैं। सभी विधानसभा सीटों में अगर देखा जाए तो सबसे कम 13 प्रत्याशी अभनपुर विधानसभा में हैं।

सर्वाधिक नामांकन दक्षिण में रिजेक्ट

जिले की सातों विधानसभा सीटों में मिलाकर 11 प्रत्याशियों के फार्म विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। इनमें दो अभनपुर, आरंग, ग्रामीण, उत्तर और पश्चिम के एक-एक, जबकि दक्षिण के तीन प्रत्याशियों के फार्म रिजेक्ट हुए हैं। वहीं, धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में एक भी नामांकन फार्म निरस्त नहीं किया गया है।