चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में 13 नए मरीज मिले
चंडीगढ़ में कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं और मई के 22 दिनों में 246 नए संक्रमित मिल चुके हैं। इसके बावजूद शहर में कोरोना के एक्टिव केस 100 से नीचे बने हुए हैं। इस समय एक्टिव केस 72 हैं। रविवार को कोरोना के 13 नए मरीज मिले। कुल 939 लोगों के सैंपल लिए गए थे। पॉजीटिविटी रेट 1.38 रहा।सप्ताह में रोजाना मिलने वाले केसों का औसत 11 से कम होकर 10 पर आ चुका है। सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 1.12 प्रतिशत है। पहले यह 1.13 प्रतिशत था। गत 26 फरवरी के बाद शहर में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। हल्के लक्षणों के साथ मरीज मिल रहे हैं, गंभीर खतरनाक स्थिति नहीं है।ओमिक्रॉन वैरिएंट वाले कोरोना मरीज सप्ताह भर की क्वारैंटाइन अवधि में दवाई से घर बैठे ही ठीक हो रहे हैं। एक या दो मरीज ही ऐसे हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पतालों में भी वही मरीज पहुंच रहे हैं, जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और अब उन्हें साथ में कोरोना भी हुआ है।
रविवार को कोरोना के 8 नए मरीज ठीक भी हुए हैं। इन्होंने 7 दिनों की होम क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर लिया था। शहर में कुल 72 एक्टिव केसों में से 3 मरीज पीजीआई में तथा 1 जीएमएसएच 16 में भर्ती है। बाकी सभी होम आइसोलेशन में हैं। प्रशासन केस बढ़ने के बावजूद ज्यादा सख्ती नहीं दिखा रहा। हालांकि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क की अनिवार्यता है। इसके बावजूद ज्यादातर लोग मास्क से परहेज कर रहे हैं।