चंडीगढ़ पुलिस में 700 पदों पर कांस्टेबल भर्ती में रविवार को 109 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी। सुबह 10 बजे से 11.45 तक परीक्षा की टाइमिंग है। इस दौरान सभी केंद्रों पर फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए 2500 जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है। ताकि आवेदकों की ठीक से तलाशी, बायोमैट्रिक अटेंडेंस सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जा सके।

2188 जवानों की ड्यूटी लगाई

चंडीगढ़ पुलिस के 12 डीएसपी, 44 इंस्पेक्टर के साथ 2188 जवानों की ड्यूटी लगाई है। इसमें इंटेलिजेंस ट्रैफिक थाना पुलिस पीसीआर और सीआईडी के जवान शामिल है। शहर के विभिन्न 109 बाहरी और आंतरिक मार्ग पर नाकेबंदी कर पुलिस चेकिंग करेगी। परीक्षा केंद्रों पर जैमर चालू रहेगा, ताकि किसी प्रकार के तकनीकी की मदद से नकल न किया जा सके।

कई परीक्षा की दागदार पीयू आयोजित करवा रही परीक्षा

इस परीक्षा को पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से कंडक्ट करवाया गया है। इससे पहले पीयू की तरफ से कंडक्ट कई भर्तियों में फर्जीवाड़ा हो चुका है। इसमें चंडीगढ़ पुलिस की असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, नगर निगम के दमकल विभाग में कर्मियों की भर्ती और सीटीयू में ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती परीक्षा शामिल हैं।