जम्मू। जम्मू-कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं अचानक हुए हिमपात से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सोनमर्ग में बर्फबारी से हर ओर सफेद चादर बिछ गई है। कारगिल में जोजिला पास पर भी भारी बर्फबारी हुई है जिसके चलते वाहनों का आवागमन बाधित हुआ है। रातभर बर्फ हटाने का अभियान युद्ध स्तर पर जारी रहा। सूत्रों ने बताया कि बांदीपोरा में कई पर्यटकों के वाहन रास्ते में फंस गये थे जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। बीआरओ टीम के अधिकारियों ने बर्फ हटाने के लिए अभियान चलाया है और सभी मार्ग खुल गए हैं। सोनमर्ग में कई घोड़ा मालिकों ने बताया कि पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों की कमाई में काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी की खबर सुन कर संभव है कि पर्यटक पहले ही आना शुरू कर दें जो हमारे लिये अच्छा है।