दीवाली से पहले चांदनी चौक के लोगों को सता रहा कौन सा डर
नई दिल्ली । संगठन ने मुख्यमंत्री से गौरी शंकर मंदिर (लाल किला के सामने), टाउन हॉल, फतेहपुरी मस्जिद, बारा टूटी चौक, हौज काजी चौक और कुतुब रोड चौक सहित प्रमुख स्थानों पर दमकल की गाड़ियों, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। देश के बाकी राज्यों की तरह भारत की राजधानी दिल्ली में भी दिवाली की तैयारी शुरू हो गई है। इस बीच चांदनी चौक के लोगों को एक डर भी सता रहा है। चांदनी चौक के निवासियों के एक संगठन ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से त्योहारों के मौसम से पहले इस क्षेत्र में दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस और एनडीआरएफ के जवानों को तैनात करने का आग्रह किया है। भाजपा नेता और चांदनी चौक नागरिक मंच के महासचिव, प्रवीण शंकर कपूर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह व्यापार केंद्र अवैध बाजारों की एक ऐसी समस्या से जूझ रहा है, जो पहले कभी नहीं देखी गई। इन बाजारों ने स्थानीय विधायकों और पार्षदों के राजनीतिक संरक्षण के तहत सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया है। भाजपा नेता ने कहा कि इस साल स्थिति और भी खराब हो गई है। जबरदस्त भीड़ के कारण आपात स्थिति में स्थानीय लोगों और खरीदारों के लिए खतरा पैदा हो गया है, क्योंकि भीड़भाड़ वाली गलियों में दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस प्रवेश नहीं कर सकती हैं। संगठन ने मुख्यमंत्री से गौरी शंकर मंदिर (लाल किला के सामने), टाउन हॉल, फतेहपुरी मस्जिद, बारा टूटी चौक, हौज काजी चौक और कुतुब रोड चौक सहित प्रमुख स्थानों पर दमकल की गाड़ियों, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। इसके अलावा, संगठन ने पुरानी दिल्ली में अधिक ट्रैफिक कर्मियों को तैनात करने की भी मांग की।


छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने ‘आवास मेला 2025’ के लोगो का किया अनावरण
किसान जे.ई. कैंथा ने सहकारी समिति से लिया टोकन
दक्षिण के तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए जगदलपुर से 356 तीर्थयात्रियों का जत्था हुआ रवाना
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और नवाचारी सोच को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव


