राजस्थान में मौसम परिवर्तन का सिलसिला लगातार जारी है। किसी दिन तेज धूप तो किसी दिन घने कोहरे ने मौसम के मिजाज बदल दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार  2 फरवरी के बाद नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे फिर से सर्दी बढ़ने की संभावना है। दिन और रात के पारे में हुई बढ़ोतरी से  प्रदेश में सर्दी का असर थोड़ा कम हो गया है। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी चार दिन तक सर्दी से राहत मिली रहेगी। उसके बाद सर्दी का असर फिर से तेज होने लगेगा। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते किसानों को सलाह है कि हल्की सिंचाई करें। सरसों, गेहूं व चने की फसलों पर हल्की सिंचाई की जा सकती है। 

उन्होंने बताया कि मंगलवार व बुधवार को बादल छाए रहने की संभावना है। ऐसे में जीरे की फसल में झुलसा रोग का प्रकोप बढ़ सकता है। इससे बचाव के लिए थायफोनेट मिथाइल 70 डब्यूपी या मैन्कोजेब 02 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से साफ मौसम में छिड़काव करें।