वाराणसी समेत आसपास के जिलों में सोमवार सुबह से मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। वाराणसी में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। आसमान में बादलों का डेरा है। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है। इधर, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की  चेतावनी जारी की है।

वाराणसी में रविवार को भी बारिश हुई थी।  इससे लोगों ने गर्मी से राहत तो महसूस की लेकिन कई सड़कों पर जलभराव होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। रविवार का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।