पटना | बिहार में गर्मी से राहत मिली है। सोमवार सुबह से ही पटना समेत कई इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं।। पटना समेत कई इलाकों में बारिश और तेज हवा ने राहत दी है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र, पटना द्वारा 24 अप्रैल यानी सोमवार को बिहार के 38 जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगले 4 दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। अगले 24 घंटों में रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिलों के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने ओलावृष्टि के आसार हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और तेज हवा के दौरान अपने घरों में ही रहे बाहर निकलने से हर हाल में बचें।मौसम विभाग की मानें तो बिहार के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर वज्रपात और तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24, 25, 26 और 27 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। 24 अप्रैल को बिहार के दक्षिण-पश्चिम में एक या दो स्थानों पर बिजली के साथ गरज, ओलावृष्टि और तेज हवा की संभावना जताई है। वहीं 25 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम और दक्षिम-मध्य भागों में एक या दो स्थानों पर बिजली के साथ गरज, ओलावृष्टि और तेज हवा की संभावना है।