चेन्नई । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में सबसे तेज एक हजार रन का रिकार्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ ही वार्नर एकदिवसीय विश्व कप में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।  वार्नर ने भारत के खिलाफ पारी की अच्छी शुरुआत करते हुए हार्दिक पांड्या के ओवर में चौका लगाकर सबसे तेज एक हजार रन पूरे किये। वार्नर एकदिवसीय विश्व कप की 19 पारियों में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी है। वहीं भारत के सचिन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 20 पारियों में ये रिकार्ड बनाया था जबकि वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और भारत के सौरव गांगुली ने 21 पारियों में एक हजार रन पूरे किये थे। वह एकदिवसीय विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी हैं। सबसे अधिक 1743 रन रिकी पोटिंग के नाम हैं। दूसरे नंबर पर एकडम गिलक्रिस्ट के 1085 जबकि तीसरे नंबर पर मार्क वॉ के 1004 रन हैं।