भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने समारोह में लिया हिस्सा
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तेहरान पहुंचे और एक आधिकारिक शोक समारोह में हिस्सा लिया। बता दें कि एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन का निधन हो गया था। इसके बाद तेहरान में एक आधिकारिक शोक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उपराष्ट्रपति धनखड़ में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधित्व किया।
विश्व के कई नेता तेहरान पहुंचे
तेहरान के उपराष्ट्रपति कार्यालय ने कहा ‘भारत के उपराष्ट्रपति ने शोक समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के निधन पर शोक व्यक्त किया। दिवंगत राष्ट्रपति और उनके साथियों के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए। दुनियाभर के कई नेता तेहरान पहुंचे।’
भारतीय नेताओं ने जताया शोक
बता दें कि ईरान की शीर्ष नेताओं की मृत्यु पर भारत में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई थी। राष्ट्रपति रईसी के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। उधर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस अपूरणीय क्षति पर भारत की संवेदना व्यक्त करने के लिए नई दिल्ली में ईरान के दूतावास का दौरा किया।