जयपुर । ग्रामीण विकास विभाग के दिशा-निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक लेखा परीक्षा व जवाबदेही पारदर्शिता सोसायटी में अंकेक्षण कार्य हेतु ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों के अस्थाई आधार पर एक वर्ष के लिए चयन हेतु आवेदन प्राप्त किये गये है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व अतिरिक्त जिला समन्वयक कीर्ति राठौड़ ने बताया कि इन प्राप्त आवेदनों में पात्र 95 आवेदकों की सूची जिले की वेबसाइट उदयपुर डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर प्रेषित करते हुए इनके मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार सूची में क्रम संख्या 1 से 35 तक के अभ्यर्थियों का सत्यापन 18 दिसंबर को, क्रम संख्या 36 से 70 तक के अभ्यर्थियों का सत्यापन 19 दिसंबर को और क्रम संख्या 71 से 95 तक के अभ्यर्थियों का सत्यापन 20 दिसंबर को किया जाएगा।