हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर वैकेंसी, 21 अगस्त तक करें अप्लाई
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में निकली 258 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तीन दिन बढ़ा दी गई है। आयुक्त रहे पवन अरोड़ा के वीआरएस लेने के बाद अब 21 अगस्त तक अप्लाई करने का अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है।राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (RHB)की सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तक बढ़ाई गई है। राजस्थान आवासन मंडल में सीधी भर्ती परीक्षा के लिए पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त थी।
21 अगस्त रात 12 बजे तक कर सकते हैं आवेदन
अल्पा चौधरी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया 19 जुलाई से प्रारंभ हो गई थी। आवेदक 21 अगस्त की रात 12 बजे तक विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक rhbexam.in वेबपोर्टल या आवासन मण्डल की वेबसाइट urban.rajasthan.gov.in/rhb के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना के लिए हेल्पलाइन नम्बर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक 9363322818/0141-2740064 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
इन पदों पर निकाली गई है भर्ती
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ( इनफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट), प्रोजेक्ट इंजीनियर जूनियर सिविल डिग्री, प्रोजेक्ट इंजीनियर जूनियर सिविल डिप्लोमा, प्रोजेक्ट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल डिग्री, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जूनियर ड्राफ्ट्समैन, लीगल असिस्टेंट ( जूनियर लीगल ऑफिसर), जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर असिस्टेंट पदों पर यह भर्ती परीक्षा होगी।