कान फिल्म फेस्टिवल 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। समारोह के पहले दिन अभिनेत्री उर्वशी रौतेला पहुंचीं। अभिनेत्री का लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। रंग बिरंगी ड्रेस में पहुंचीं उर्वशी ने हाथों में पैरट क्लच कैरी किया हुआ था, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

उर्वशी रौतेला का लुक
कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर उर्वशी रौतेला ने अपनी ड्रेसिंग सेंस से सभी का ध्यान खींचा। अभिनेत्री ने इस दौरान लाल, नीले और पीले रंग के बोल्ड रंगों में एक ड्रैमेटिक स्ट्रक्चर्ड गाउन पहना था। इस लुक को मैचिंग टियारा और एक पैरट के आकार के क्रिस्टल-स्टडेड क्लच से पूरा किया। 

उर्वशी के बैग की कीमत
उर्वशी के इस अनोखे बैग को लग्जरी डिजाइनर जूडिथ लीबर ने तैयार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 4.68 लाख रुपये है। सोशल मीडिया पर उनकी तोते वाले बैग के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में तो वह पैरट क्लच को चूमती हुई भी नजर आ रही हैं।

यूजर्स ने दिया क्या रिएक्शन?
अभिनेत्री के इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहै हैं, लेकिन ट्रोलर्स इसे लेकर उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘रोलेक्स कहां है?’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘मैं तो बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’ एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, क्या ‘डाकू महाराज’ को फेस्टिवल में दिखाया गया?’ एक और ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘उन्हें इसलिए रानी कहा जाता है।’

उर्वशी रौतेला का वर्क फ्रंट
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार दक्षिण भारतीय फिल्म ‘डाकू महाराज’ में देखा गया था। फिल्म के एक डांस स्टेप के लिए अभिनेत्री को आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। हाल ही में वह सनी देओल की ‘जाट’ के गाने ‘टच किया’ में नजर आईं। इसके अलावा उर्वशी ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘कसूर 2’ में नजर आएंगी।