संजय वर्मा हत्याकांड: आरोपियों की तलाश में गई पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ में दो युवकों की मौत

श्रीगंगानगर के अबोहर में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड से जुड़े आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम की सोमवार दोपहर बहावलवासी रोड पर कुछ युवकों से मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि सिटी वन थाने का हेड कांस्टेबल मनिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार, ये युवक संजय वर्मा हत्याकांड में शामिल बताए जा रहे हैं, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि ये दोनों किस गैंग से जुड़े थे। एडीजीपी द्वारा सोमवार सुबह दो आरोपियों की गिरफ्तारी के खुलासे के बाद यह मुठभेड़ हुई है।
पुलिस ने बताया कि मौके पर भारी फोर्स तैनात की गई है। पंजपीर नगर क्षेत्र में डीएसपी सुखविंदर सिंह, थाना प्रभारी प्रमिला सिधू, परमजीत कुमार, सुनील कुमार और सीआईए स्टाफ के रूपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।
पुलिस अधिकारी मुठभेड़ की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं और यह स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है कि मारे गए युवक किस गिरोह से जुड़े थे और इनका संजय वर्मा हत्याकांड से सीधा संबंध था या नहीं।
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने सोमवार को अबोहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी राम रतन और जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ जारी है।
पूरा मामला…
गौरतलब है कि भगत सिंह चौक स्थित न्यू वियर वैल शोरूम के संचालक संजय वर्मा की सोमवार सुबह शोरूम के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई। संजय कार से उतर रहे थे, तभी उन्हें गोली मारी गई। वारदात के बाद हमलावर बाइक से भाग निकले थे। डीजीपी ने बताया कि इस मामले में पंजाब पुलिस की कई टीमें व विभिन्न विंग मिलकर काम कर रही हैं। जांच तकनीकी और मानवीय संसाधनों के आधार पर आगे बढ़ रही है।