राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला बाजार में बरसात के पानी के तेज बहाव में दो बाइक सवार युवक गिर गए। पानी के तेज बहाव के कारण उन्हें सभलने का मौका नहीं मिले और वे बहने लगे। गनीमत ये रही कि आसपास खड़े लोगों ने उन्हें पकड़ लिया, जिससे उनकी जान बच गई।

दरअसल, जिले में हुई बारिश से श्रीमाधोपुर कस्बे समेत कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कें दरिया बन गईं हैं। गलियों में पानी इतनी तेज बहाव से बह रहा जैसी नदी में बहता है। खंडेला बाजार इलाके में भी जलभराव के हालात हैं। गलियों में पानी तेज रफ्तार से बह रहा है, इसी में बाइक सवार दो युवक बहने लगे, जिन्हें आसपास के दुकानदारों ने बचाया। साथ ही उनकी बाइक को भी पानी के बहाव से बाहर निकाला।

दुकानों में भी घुसा बरसात का पानी

श्रीमाधोपुर कस्बे में हुई मूसलाधार बरसात के बाद पानी बाजारों में स्थित दुकानों में भी घुस गया। जिसे दुकानदारों ने बाल्टियों की सहायता से बाहर निकाला।