आईआरसीटीसी के टूर पैकेज से करें चार धाम की यात्रा
नई दिल्ली । चार धाम की यात्रा करने का प्लान बना रहे श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के पास एक खास पैकेज है। आईआरसीटीसी के अनुसार यह यात्रा 11 रातों/12 दिनों में पूरी होगी। इस पैकेज के तहत हरिद्वार यामुनोत्री गंगोत्री केदारनाथ बद्रीनाथ ऋषिकेश को कवर किया जाएगा। इसटूर पैकेज की शुरुआत 21 मई से होगी। आईआरसीटीसी की ओर से बताया गया है कि इस यात्रा की शुरुआत मुंबई एयरपोर्ट से की जाएगी जहां से यात्रियों को पिक किया जाएगा। इसके बाद शेड्यूल के अनुसार मुंबई से दिल्ली और फिर दिल्ली से आपकी यात्रा शुरू हो जाएगी सबसे पहले आप बद्रीनाथ पहुंचेंगे और यहां से फिर बरकोट गंगोत्री गुप्तकाशी हरिद्वार जानकी चट्टी केदारनाथ सोनप्रयाग उत्तरकाशी और यमुनोत्री लेकर जाया जाएगा। आईआरसीटीसी के एयर टूर पैकेज की लागत की बात करें तो तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 67000 रुपए होगा जबकि दो लोगों के साथ यात्रा पर प्रति व्यक्ति किराया 69900 रुपये देना होगा। इस पैकेज के किराए में ही यात्रियों के रहने और खाने की सुविधा भी होगी इसके लिए आपको अलग से जार्च नहीं देना होगा। पहली यात्रा- 21 मई 2023 से शुरू होकर 1 जून 2023 तक चलेगी दूसरी यात्रा- 28 मई 2023-8 जून 2023 तक तीसरी यात्रा- 4 जून 2023- 15 जून 2023 चौथी यात्रा- 11 जून 2023-22 जून 2023 पांचवी यात्रा 18 जून 2023- 29 जून 2023 छठी यात्रा 25 जून 2023-6 जुलाई 2023 तक चलेगी। यात्री अपनी सहूलियत के अनुसार निर्धारित तिथि पर यात्रा कर सकते हैं।